दूसरे शब्दों में बोले तो देशभक्ती यही हैं
जो गाय को अपनी माता मानता हो भले ही पैरों में गाय के चमड़े से बना चमचमाता जूता या चप्पल पहनता हो, वह हुआ गौभक्त और दूसरे शब्दों में देशभक्त।
जो मुसलमानों, ईसाइयों तथा दलितों और पिछड़ों से ऊपरी तौर पर न सही, मगर मन-ही-मन घृणा करता हो, वह हुआ सनातनी हिंदू और दूसरे शब्दों में देशभक्त।
जो संस्कृत को विश्व की सर्वश्रेष्ठ और वैज्ञानिक भाषा मानता और भांजता हो, और जो हिंदी के चार शब्द सही-सही लिख-बोल न पाता हो मगर जिसे महिलाओं के गुप्तांगों से जुड़ी सारी गालियां शिशुपाल की तरह कंठस्थ हो, वह हुआ परम संस्कारी और दूसरे शब्दों में देशभक्त।
जो हर पाकिस्तानी मां-बहन के साथ सहवास करने (मूल शब्द मैं नहीं लिख सकता) की दिली ख़्वाहिश रखता हो और साथ ही भारत माता की जय के नारे भी बहुत ज़ोरशोर से लगाता हो, वह हुआ भारत माता का सच्चा सपूत और दूसरे शब्दों में देशभक्त।
जो राह चलती लड़कियों को छेड़ता हो लेकिन सरस्वती पूजा में बढ़चढ़कर हिस्सा लेता हो, वह हुआ सरस्वतीपुत्र और दूसरे शब्दों मे देशभक्त।
जो छोटा-बड़ा व्यापार करता हो या/और कालाबाज़ारी या मिलावट करता हो या/और सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करता हो या/और टैक्स की चोरी करता हो या सरकारी नौकरी में है तो रिश्वत लेता हो लेकिन मंदिरों को अच्छा-खासा चंदा देता हो, भगवती जागरण करवाता हो, माथे पर तिलक लगाता हो, संतों का आतिथ्य-सत्कार करता हो, सत्संग करता-करवाता हो, हर व्रत-त्यौहार रखता हो, वह हुआ आदर्श हिंदू और दूसरे शब्दों में देशभक्त।
संक्षेप में कोई चाहे जितने कुकर्म करता हो लेकिन हर चुनाव में बीजेपी या उसकी सहयोगी पार्टियों का प्रचार करता हो या उसको वोट देता हो तो वह हुआ भारत का सच्चा नागरिक और दूससे शब्दों में सच्चा देशभक्त।
जो मुसलमानों, ईसाइयों तथा दलितों और पिछड़ों से ऊपरी तौर पर न सही, मगर मन-ही-मन घृणा करता हो, वह हुआ सनातनी हिंदू और दूसरे शब्दों में देशभक्त।
जो संस्कृत को विश्व की सर्वश्रेष्ठ और वैज्ञानिक भाषा मानता और भांजता हो, और जो हिंदी के चार शब्द सही-सही लिख-बोल न पाता हो मगर जिसे महिलाओं के गुप्तांगों से जुड़ी सारी गालियां शिशुपाल की तरह कंठस्थ हो, वह हुआ परम संस्कारी और दूसरे शब्दों में देशभक्त।
जो हर पाकिस्तानी मां-बहन के साथ सहवास करने (मूल शब्द मैं नहीं लिख सकता) की दिली ख़्वाहिश रखता हो और साथ ही भारत माता की जय के नारे भी बहुत ज़ोरशोर से लगाता हो, वह हुआ भारत माता का सच्चा सपूत और दूसरे शब्दों में देशभक्त।
जो राह चलती लड़कियों को छेड़ता हो लेकिन सरस्वती पूजा में बढ़चढ़कर हिस्सा लेता हो, वह हुआ सरस्वतीपुत्र और दूसरे शब्दों मे देशभक्त।
जो छोटा-बड़ा व्यापार करता हो या/और कालाबाज़ारी या मिलावट करता हो या/और सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करता हो या/और टैक्स की चोरी करता हो या सरकारी नौकरी में है तो रिश्वत लेता हो लेकिन मंदिरों को अच्छा-खासा चंदा देता हो, भगवती जागरण करवाता हो, माथे पर तिलक लगाता हो, संतों का आतिथ्य-सत्कार करता हो, सत्संग करता-करवाता हो, हर व्रत-त्यौहार रखता हो, वह हुआ आदर्श हिंदू और दूसरे शब्दों में देशभक्त।
संक्षेप में कोई चाहे जितने कुकर्म करता हो लेकिन हर चुनाव में बीजेपी या उसकी सहयोगी पार्टियों का प्रचार करता हो या उसको वोट देता हो तो वह हुआ भारत का सच्चा नागरिक और दूससे शब्दों में सच्चा देशभक्त।
Comments
Post a Comment