इसके लिये हम ही जिम्मदार है..!
समानता, स्वतंत्रता, और बंधुत्व, इस देशमॆ रहनेवालो के हमेशा आदर्श स्वप्न रहे है और उसे प्राप्त करने के लिये अनेक राजनीतिक व्यवस्थाये देश मॆ आजमाई गयी है. आज देश की किसी भी राजकीय पार्टी के पास सिद्धांत नही है. सब के सब सत्ता के भूखे है. इसके लिये हम ही जिम्मदार है..! क्योंकि इन सभी राजकीय पार्टियों को सत्ता और ताक़त हमने ही दिये है. कभी भीड़ बनके, कभी उनकी प्रशंसा करके, तॊ कभी उनके कार्यों और विचारो को जाने अनजाने मॆ समर्थन दिया है, या विरोध करने के लिये निकल पडे है. इन्ही से उनके पास सत्ता और बेहिसाब दौलत की ताक़त आती है. जिससे वो जिसको चाहे खरीद सकते है, बेच सकते है..और वो भी सब्जियों के दाम पर..! आप की भी कोई कीमत जरूर होगी..! कितनी है, यह आपको ज़रूर मालूम होगा..!
Comments
Post a Comment