हम है भारत के मूलनिवासी

1. ना हम महार, ना हम माला ना भंगी ना खासी
हम है भारत के मूलनिवासी
2. ना हम चमार, ना हम धोबी ना खटीक ना पासी
हम है भारत के मूलनिवासी
3. ना हम अहीर, ना हम गडरिया ना मल्लाह ना काछी
हम है भारत के मूलनिवासी
4. ना हम हरिजन, ना हम गिरिजन ना हम अल्पजन
हम है भारत के बहुजन मूलनिवासी
5. ना कोई ऊंचा, ना कोई नीचा, ना कोई छोटा ना कोई बड़ा
हम है भारत के समता मूलक वादी
6. ना हम 52, ना हम 7, ना हम 22
हम है भारत के बहुजन पचासी (85)
7. देश है हमारा, जन है हमारा, संबिधान भी है हमारा
व्यवस्था होगी हमारी और हम बनेगे देश के अधिशासी
8. मिथक छोड़ो, इतिहास से जोड़ो, इतिहास हमारा साथी
हम है भारत के मूलनिवासी
9. भक्ति छोड़ो, विज्ञान से जोड़ो, ना बनो अंध विश्वासी
हम है भारत के मूलनिवासी
10. अपमानित जाति पहचान छोड़ो, सम्मानित वर्ग पहचान से जोड़ो
बनो सम्मान के साथ मूलनिवासी

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं