नारे लगाने वाले छात्रों की गिरफ्तारी ना होने की वजह।

नारे लगाने वाले कश्मीर छात्रों की घटना घटने के 7 दिन बाद तक गिरफ्तारी ना होने की वजह।
जो कश्मीरी छात्र नारें लगा रहे थे वो अभी तक गिरफ्तार क्यू नही हुए उसकी एक मुख्या वजह है बीजेपी पीडीपी की गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश।
बीजेपी जानबूझ कर कश्मीरी छात्रों पर हाथ नहीं डालना चाहती है ताकि घाटी में पीडीपी नाराज़ ना हो जाये और उनकी सरकार बनाने की कोशिश को पतीला ना लग जाएँ। 15 तारीख को बीजेपी महासचिव का कश्मीर दौरा भी हुआ है लेकिन पीडीपी अपना रुख स्पष्ट नहीं कर रही है।
भूतकाल में पीडीपी अफज़ल की फांसी का विरोध करती रही है और उसे शहीद का दर्जा देने की भी माँग उठाती रही है।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं