आईये हम सब मिलकर आरक्षण को ख़त्म करते हैं
आरक्षण का विरोध करने वाले कृपया 1 बार
हमारे इस पोस्ट को आवश्य पढ़ें।
इधर कुछ दिनों से facebook और whats app पर जोर
शोर से आरक्षण का विरोध किया जा रहा है।
सवर्ण जाति के लोगों का कहना है कि आरक्षण
को पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए,
मैं भी सोचता हूँ की आरक्षण अब खत्म ही हो
जाये तो अच्छा है समाज में सभी लोगों को
सामान अवसर प्राप्त हो सकेगा।
तो आईये हम सब मिलकर आरक्षण को ख़त्म करते हैं........
1.-शंकराचार्य की कुर्सी पर ब्राह्मण का
आरक्षण है, कुछ सालो के लिए किसी निम्न वर्ग
के वयक्ति को नियुक्त करवाकर ब्राह्मण का
आरक्षण ख़त्म किया जाय।
2.- काशी, सोमनाथ आदि मन्दिरों में भंगी -
चमारों से एक वर्ष पूजा करवाकर वहाँ भी
आरक्षण खत्म करें.
3. - कूड़ा-सफाई का काम अभी तक भंगी ही
करते आये हैं, अब किसी पंडित ठाकुर या सवर्ण
जाती के लोगों को यह जिम्मेदारी सौपी
जाय और आरक्षण खत्म किया जाय.
4. - एक शिक्षा एक पाठ्यक्म और विद्यालय
पद्धति लागू किया जाय। गरीब हो या
अमीर, उच्च वर्ग का हो या निम्न वर्ग का सभी
के बच्चे सरकारी स्कूल में ही पढेंगे, सबों को 1
सामान शिक्षा दी जाय और नौकरी में
आरक्षण खत्म किया जाय।
5.- दलितों को 5 हजार वर्षों तक शिक्षा से
वंचित रखा गया, सवर्णों को सिर्फ 5 वर्ष तक
शिक्षा से वंचित करें और हर जगह से आरक्षण खत्म
करें।
- एक कदम हम बढाये, एक कदम आप बढाईये आरक्षण
खत्म करके समानता का लाभ उठाइये।........
..........................................................
जय भीम
Comments
Post a Comment