Shayari Part.80

1. मशवरा तो खूब देते हो कि खुश रहा करो…
कभी खुश रहने की वजाह भी दे दिया करो…!!

2. आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख….!!
जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है….!!

3. क्या ओकात है तेरी ए जिन्दगी …
चार दिन की मोहब्बत तुझे बरबाद कर देती है..

4. पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर में वो लोग
जिनके घर माता पिता के लिए स्थान नहीं होता।

5. सुधरी हे तो बस मेरी आदते…वरना मेरे शौक..
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं…!!!

6. दुआ कभी खाली नही जाती,
बस लोग इंतजार नही करते..

7. रेत पर नाम कभी लिखते नहीं,रेत पर नाम कभी टिकते नहीं,
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं,लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं।

8. सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें
प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं ..!!

9. हम तो बेज़ान चीज़ों से भी वफ़ा करते हैं,
तुझमे तो फिर भी मेरी जान बसी है।

10. लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है, लेकिन
तुफानो में कश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?