Shayari Part.72

1. आइना देख कुछ यूँ मुस्कुराया वो,
जैसे खुद का गम खुद से ही छुपाया हो,

2. "कुछ बातों के मतलब हैं, और कुछ मतलब की बातें...
जब से फर्क समझा, जिंदगी आसान हो गई!!"

3. वो ना ही मिलते तो अच्छा होता ,
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई

4. क्या भरोसा है जिंदगी का इन्सान बुलबुला है पानी का जी रहे है कपडे बदल बदल कर
एक दिन एक कपडे में
ले जायेंगे कंधे बदल बदल कर  !!!

5. चमन के फूल भी तुमको गुलाब कहते है
एक हम ही नहीं सभी तुम्हे लाजवाब कहते है !!

6. दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा ';वक्त'; है।
क्योंकी,
जब आप किसीको अपना वक्त देतें हैँ,
तोह आप उसे अपनी ';जिंदगी'; का वोह
पल देतें हैं,
जो कभी लौटकर नहीं आता....!

7. अजीब अदा है ए यार तेरे दिल की,
नजरें भी हम पर हैं, नाराजगी भी हम से है....!!

8. वो मुझसे पूछती है, ख्वाब किस-किस के देखते हो,.
बेखबर जानती ही नही, यादें उसकी सोने कहाँ देती है

9. कब तक आँख मैं कचरा चले जाने का बहाना बनाता रहूँ..
लो आज सरे आम कहता हूँ मैं तुझे याद करके रोता हूँ...

10. इरादे हमेशा हमारे साफ़ होते हैं। इसीलिए,
लोग अक्सर हमारे ख़िलाफ़ होते हैँ।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?