Shayari Part.62

1. लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे..
आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे..

2. दिल मे बने रहना ही सच्ची शोहरत है ,,
वरना मशहूर तो कत्ल करके भी हुआ जा सकता है..!!

3. मेरी रूह गुलाम हो गई है, तेरे इश्क़ में शायद,
वरना यूँ छटपटाना, मेरी आदत तो ना थी.......॥

4. अमीर-ए-शहर की हमदर्दियों से बच के रहो,
ये सर से बोझ नहीं, सर उतार लेता है !

5. दिल में एक दर्द सा उठने लगता है
जब तू मुझे दूर सा लगने लगता है

6. मेरे बस मे नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ़्ज़ कम मोहब्बत ज्यादा हैं !!

7. अपनी नाराज़गी कि कोई वजह तो बताई होती,
हम ज़माने को छोड़ देते एक तुझे मनाने के लिए…

8. मोहब्बत के हवाले से बहुत जालिम हो तुम…
तोड़ देते हो मुझें अपने वादें की तरह…

9. कोशिश बहुत की राज़-ए-मुहब्बत बयाँ न हो,
मुमकिन कहाँ था की आग लगे और धुँआ न हो…

10. सीख रहा हूँ धीरे धीरे तेरे शहर के रिवाज,
जिससे मतलब निकल जाए उसे जिंदगी से निकाल देना…

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं