It Happens only in india
बिजली महंगी है, चाँदनी रातों में लाईट ना जलाओ,
दाल महंगी है, कम खाओ वर्ना बीमार हो जाओगे,
प्याज महँगा है, तो प्याज का पेस्ट इस्तेमाल करो
काले-धन पर सवाल करोगे, तो गाली तो मिलेगी ही
संविधान में सर्वधर्म समान है, पर मुल्ले पाकिस्तानी हैं
पहले नारी सुरक्षा जरूरी थी, अब "तड़ीपारी" सुरक्षा जरूरी है
गाय हमारी माता है, पर बीफ खाना "जीवन-पद्धति है"
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करो, क्योंकि बीफ-एक्सपोर्ट में हम नंम्बर 1 हैं
अगर महँगाई है, तो सहो, वरना तुम देशद्रोही हो,
पहले विदेशी कंपनियाँ चोर थीं, अब विकास में सहभागी हैं
कोई सवाल मत पूछना लोकतंत्र में, वर्ना तुम गद्दार हो, असहिष्णु हो..........
"इट हैप्पन्स ओनली इन इंडिया"
Comments
Post a Comment