Shayari Part.83

1- ना रख इतना गरूर ..अपने नशे में ए शराब तुझ से जयदा नशा रखती है, आँखें किसी की.

2 - बडी खामोशी से भेजा था गुलाब उसको पर खुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया.

3 - तेरी पहचान भी न खो जाए कहीं , इतने चेहरे ना बदल थोड़ी सी शोहरत के लिए...

4 - जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना , मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है...

5 - उससे कह दो कि मेरी सज़ा कुछ कम कर दे , हम पेशे से मुज़रिम नहीं हैं बस गलती से इश्क हुआ था...

6 - तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ कुछ कहते हुए भी डरता हूँ कहीं भूल से तू ना समझ बैठे की मैं तुझसे मोहब्बत करता हू

7 - उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना
करे ,
हमने बारिश मैं भी जलते हुए मकान देखें हैं…… !!!!!

8 - जिसे पूजा था हमने वो खुदा तो न बन सका ,
हम ईबादत करते करते फकीर हो गए …!!!

9 - वो एक रात जला……. तो उसे चिराग कह
दिया !!!
हम बरसो से जल रहे है ! कोई तो खिताब दो
.!!!

10 - जलते हुए दिल को और मत जलाना ,
रोती हुई आँखों को और मत रुलाना ,
आपकी जुदाई में हम पहले से मर चुके है ,
मरे हुए इंसान को और मत मारना.

11 - जरा सी चोट से शीशे की तरह टूट गया ,
दिल तो कमबख्त मेरा मुझसे भी बुजदिल
निकला ………

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?