Shayari Part 21

जब हुई थी मोहब्बत तो लगा किसी अच्छे
काम का है सिला।
खबर न थी के गुनाहों कि सजा ऐसे भी
मिलती है।
=-=-=-=-=
कल रात मैंने अपने सारे ग़म कमरे की दीवारों पे
लिख डाले ,
बस हम सोते रहे और दीवारें रोती रहीं …
=-=-=-=-=
“ संग ए मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को ,
बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना
दिया .
=-=-=-=-=
क्या हुआ अगर जिंदगी में हम तन्हा है ???
लेकिन इतनी अहमियत तो दोस्तो में बना ही
ली है कि …
मेला लग जायेगा उस दिन शमशान में,
जिस दिन मैँ चला जाँऊगा आसमान में !!
=-=-=-=-=
जब भी देखा मेरे कीरदार पे धब्बा कोई
देर तक बैठ के तन्हाई में रोया कोई
=-=-=-=-=
ले रहे थे मोहब्बत के बाज़ार में इश्क की चादर …
लोगो ने आवाज़ दी कफन भी ले लो…
=-=-=-=-=
इश्क करने चला है तो कुछ अदब भी सीख लेना ,
ए दोस्त
इसमें हँसते साथ है पर रोना अकेले ही पड़ता है .
=-=-=-=-=
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर …
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है ….
=-=-=-=-=
थक गया हूँ मै, खुद को साबित करते करते ,
दोस्तों ..
मेरे तरीके गलत हो सकते हैं , लेकिन इरादे नहीं
…!!!
=-=-=-=-=
तलाश है इक ऐसे शक्स की , जो आँखो मे उस
वक्त दर्द देख ले ,
जब दुनियाँ हमसे कहती है , क्या यार तुम हमेशा
हँसते ही रहते हो ..

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं