गुजरात मे जंगलराज

मोदी जी बिहार में जाकर जंगलराज
कहकर लोगो को डराते है और कहते है की
नितीश की सरकार आ गयी तो
बिहार में जंगलराज आ जायगा !
कल गुजरात हाईकोर्ट में चुनाव
आयोग ने कहा की गुजरात में २००२ दंगो जैसे हालत है इसलिए उसने पचायती चुनावो को रद्द किया है और
गुजरात सरकार ने कहा की राज्य की
कानून ववस्था बहुत बिगड़ी हुवी है
इसलिए वो नहीं चाहती की
इस टाइम चुनाव हो ---
साहेब जिस गुजरात मॉडल को तुम देश में
लागु करना चाहते हो वहा पचायती चुनाव कानून
व्यवस्था के डर के कारन रद्द कर रखे है और देश के दुसरो राज्यों में जहा दूसरी पार्टी की
सरकारे है वह सब कुछ ठीक है पर लोगो को
भर्मित करके डरा रहे हो और जो नहीं है उसका
डर दिखा रहे हो सिर्फ इसलिए ताकि आप वोटो की फसल काट सको --और खुद के गुजरात में जो रियल में हो रहा है उसके बारे में बता दो की मेरे गुजरात में कानून ववस्था के डर से हम पचायत चुनाव तक नहीं कर सकते इतना शांत राज़ है ..

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?