आरक्षण

कल मोदी जी ने कहा की अम्बेडकर की देन है आरक्षण है इसे कोई नहीं छीन सकता !
साहेब ये सब जानते है
क्योकि आरक्षण हटाने के लिए राजयसभा और लोकसभा में 2/3 बहुमत चाहिए
जो कभी किसी पार्टी के लिए नामुमकिन है और
बीजेपी के लिए तो अब कभी सरकार बनाना भी नामुमकिन है ---
आपने जिसे पाना जीने मरने का पर्सन बना लिया था भूमि अधिकरण बिल
और जिसके लिए आप 4 बार अध्यादेश लेकर आये और ललकारते थे की ये बिल तो पास होकर रहेगा
जिसे तो सिर्फ बहुमत से ही पास होना था उसको पास नहीं करा पाये कांग्रेस के 40  सासंदों और किसान-मजदुर के विरोध के कारन - तो फिर आरक्षण हटाने के लिए 2/3 बहुमत ही नहीं है तो बात ही कहा से आई क्यों लोगो को बेवकूफ बना रहे हो
--सब जानते है ये सब आपके आका मोहन भागवत ने जो आरएसएस और बीजेपी के मन
की बात कही थी की आरक्षण बंद होना चाहिए और उसका जब आपको लग रहा है की बिहार में बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी
इसलिए आप ये डींगे हाक रहे हो
ताकत की बात ही कहा से आई आरएसएस ने कहा है ये तो बोलते की मोहन भगवत और आरएसएस गलत बोल रही है और आगे से वो ऐसी बाते नहीं बोलेगे
--आपको उनकी बात का खंडन करना चाहिए था क्योकि
--आरक्षण के खिलाख तो वही है तो किसको सुना रहे हो की ताकत नहीं है बंद करने की

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?