देश का विकास करोगे तो राज्यों का विकास होगा प्रचार से कुछ नही होता

प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति पुरे देश से
वादे कर के चुनाव लडता है, फिर जीत जाए तो देश
का प्रधानमंत्री भी बन जाता है और दो वर्ष के
अपने कार्यकाल के बाद प्रदेशों के चुनाव में वही
सख्स उन वादों को फिर प्रदेशो में दुहराता है के प्रदेश
में मेरी पार्टी की सरकार बनने पर ए कर दिया
जाएगा वो कर दिया जाएगा. तो सोचो
प्रधानमंत्री का पद देश के लिए होता है उसे देश का
विकास करना होता है..
तो प्रदेशों मैं फिर वही वादों के लडु बाँटने पड रहे है,
तो क्या वो प्रदेश देश में नहीं आता जब पुरे देश से
वादे करके प्रधानमंत्री बने थे ,अब क्यों उस प्रदेश से
लोकलुभावने वादे करने पड रहे है

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?